सोमवार की सुबह 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार सुमेरपुर क्षेत्र देवगांव मार्ग में साले की बारात से लौट रहे दो बाइट सवार अनियंत्रित को खेतों में लगे ब्लेड वाले तारो से टकराये दोनो को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ एक कि हालत गम्भीर होने पर कानपुर रिफर किया।रविवार की शाम सुमेरपुर क्षेत्र देवगांव मार्ग में अतरैया गांव निवासी पंकज।