उंचेहरा नगर में आगामी 2 अक्टूबर को किला मैदान से शाम 7 बजे महाआरती के उपरांत दहशरे का चल समारोह होगा प्रारंभ। साथ ही दहशरे के दिन पिपरी कला एवं डा. राममनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक 1 कटरा स्टेशन में रावड़ पुतला दहन के साथ रामलीला का समापन रात्रि में होगा समापन। विसर्जन स्थल में लोग परेशान नही हो इस बात का ख्याल रख विसर्जन घाट का रास्ता कराया गया दुरुस्त।