गुरुवार दिनांक-29.05.2025 को अंचल निरीक्षक मुफ्फसिल के द्वारा जम्होर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना की संधारित पंजियों, सिरिस्ता कक्ष, CCTNS कक्ष, थानागार्ड, थाना भवन, हाजत, बैरक का निरीक्षण किया गया। साथ ही कांडो के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। यह जानकारी पुलिस द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज पर शाम 5:20 पर पोस्ट की गई ह