खाद्यपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीपुर क्षेत्र में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया। देर रात की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर और दो ट्रक बरामद किए हैं। साथ ही मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। खाद्यपूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की शिकायत पर छापेमारी की गई