इस्लामी माह रबिउल अव्वल की बारहवीं तारीख को जशपुर नगर में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के पंद्रह सौवें जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़ी धूमधाम और शानो-शौकत से मनाया गया। सुबह रजा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कव्वाली मंच तक पहुंचा। शुक्रवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार जुलूस में छोटे बच्चे रंग-बिरंगे परिधान