तहसील जमुनहा के घाटेपुरवा, सलारू पुरवा मे नदी की दूरी 85 मीटर है नदी कटान कर रही, अमरेश कुमार यादव शांति देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से कटान रोकने के लिए ठोकर बनाने की मांग की है। कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों ने ठोकर बनाने की मांग को लेकर SDM को प्रार्थना पत्र भी दिया है, ग्रामीणों का कहना है की पहले 1952 फिर 1990 इसके बाद अब फिर नदी कटान कर रही है।