नालागढ़ में विधायक हरदीप सिंह बाबा ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हरदीप सिंह बाबा को सड़क, पानी और बिजली से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। हरदीप सिंह बाबा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनकी हर समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे और समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों के सामने रखा जाएगा।