पोठिया प्रखंड के कनकपुर मालबस्ती गांव में सोमवार की सुबह दो मवेशियों की चोरी कर पोठिया के रास्ते इस्लामपुर बेचने जा रहे चोर को पियाकुरी जुमा बस्ती के पास रंगे हाथों पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया और दोनो मवेशियों को भी सकुसल बरामद किया गया। फिलहाल पोठिया पुलिस मामले की अग्रतर कार्रवाई में जुट गया है।