छातापुर राजस्व महाअभियान के तहत अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खूँटी, सोहटा एवं राजेश्वरी पश्चिमी में शनिवार को प्रथम शिविर का आयोजित किया गया। सीओ राकेश कुमार की मौजूदगी में शिविर में पहूंचे भूस्वामी आवश्यक कागजात के साथ अपना आवेदन प्रपत्र जमा कर रहे थे। जमाबंदी के खाता, खेसरा, रकवा के अलावे अन्य त्रुटि में सुधार, बंटवारा, उत्तराधिकार नामांतरण तथा