दरअसल थाना रोजा पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त द्रव को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त अजीजपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के खिलाफ 4 जून को जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उसे जिले की सीमा से बाहर किया गया था। वही जिला बदर अपराधी अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया था।