2 दिन पहले मनाया गया15 अगस्त आज दिन रविवार 17 अगस्त 12 :00 बजे तामिया अंतर्गत गांव छिन्दी के करीब पातालकोट की गहरी खाई में निवास कर रहे भारिया जनजाति जो यहां सौ सालों से निवास करते चले आये है वहीं देश के आजादी को 79 साल गुजरने के बाद भी पातालकोट के भारिया जनजाति को अभी तक यह नहीं मालूम की 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है।