प्रयागराज के मेजा स्थित राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय गेदुराही में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के चिकित्सकों ने 27 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक यह परीक्षण किया।आरबीएसके योजना के तहत 80 मूक-बधिर दिव्यांग छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इनमें शनि कुमार, रेशमा, नेहा, प्रतिभा, बंटी कई छात्र रहे।