केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद करते हुए एक शातिर आरोपी को शुक्रवार शाम 5 बजे गिरफ्तार किया है।मामले में रजु तेली निवासी सातोलाव ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने करीब 50 CCTV फूटेज खंगाल कर सूंपा सापला निवासी चंद्र प्रकाश रेगर को गिरफ्तार किया तथा चोरी की बाइक जप्त की।जिसके खिलाफ सदर व शहर थाने में पहले ही कई प्रकरण दर्ज है।