केंद्र और राज्य सरकार बच्चों को शिक्षा देने के लिए तमाम अभियान चला रही हैं खासकर आदिवासियों के उत्थान और उनको शिक्षित करने लिए कई योजनाएं चला रही हैं लेकिन दतिया के नीबरी ग्राम में अगर आप नीबरी गाँव में चले जाएं तो आदिवासियों के बच्चों की हालत देख कर हैरान रह जाएंगे l नीबरी में सहरिया आदिवासी रहते है उनके बच्चों के आधार कार्ड और समग्र आईडी अब तक नहीं बने.