सक्ती जिले के कचंदा मोड़ में किसानों ने खाद की समस्या को लेकर चक्काजाम कर दिया। साथ ही, नगर के सभी दुकानों को बंद करके विरोध जताया। यहां जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, किसानों को समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान जैजैपुर-पिहरीद, जैजैपुर-बाराद्वार मुख्य मार्ग 6 घण्टे बाधित रहा। अधिकारी के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम मौजूद थी।