चित्रकूट जिला मुख्यालय के मानिकपुर ब्लाक अंतर्गत गढ़चपा में स्थित है भगवान शिव का यह है भव्य मंदिर। सड़क के किनारे स्थित होने के कारण यह दूर से ही नजर आ जाता है । भगवान शिव के शिवलिंग के अलावा यहां कई देवी देवताओं की मूर्ति गर्भ ग्रह में स्थापित है । ग्रामीणों की आस्था का यह प्रमुख केंद्र है।