नवरात्र के पावन अवसर पर सिविल अस्पताल (एसडीएच) कालका में खुशियों का माहौल देखने को मिला। यहां कुल 28 नवजात शिशुओं ने जन्म लिया, जिनमें 14 कन्याएं और 14 बेटे शामिल हैं। अस्पताल की ओर से नवजात कन्याओं और उनके परिजनों को मां कालका मंदिर से लाई गई चुनरी और नारियल भेंट किए गए। इस दौरान एसएमओ डॉ. राजीव नरवाल, ऑडिट ऑफिसर भारद्वाज, अधिकारी दीपा और नीलम ने उपस्थित र