छोटीसादड़ी के गोमाना दरवाजा तहसील रोड मोक्षधाम मार्ग पर बने पुराने विश्राम घाट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय रहवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर घर-मकानों के सामने क्षतिग्रस्त हो चुके विश्राम घाट को हटाकर श्मशान भूमि के भीतर बने नए विश्राम घाट को ही मान्य करने की मांग की है।