शक्ति की देवी मां दुर्गा के प्रति भक्तों की अनन्य आस्था देखने को मिल रही है। नवरात्रि में कठिन से कठिन तप के माध्यम से श्रद्धालु मां दुर्गा के प्रति आस्था जताने का प्रयास कर रहे हैं। उपवास के दौरान फलाहार करना एक सामान्य तरीका है, जबकि सीने पर कलश रखकर आराधना करना अत्यंत कठोर तपस्या के समान है। धरमपुर निवासी दुर्गा कुमार मां दुर्गा की भक्ति में लीन है।