बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव में रविवार की शाम 5 बजे पड़ोसी के बीच हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए है। सभी जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया है। जख्मी लोगों में लक्ष्मण यादव,पुतली देवी,विकास कुमार,नवल यादव, वली यादव और बाल्मीकि यादव शामिल है। जख्मी ने ऑटो पर सवारी लोड करने को लेकर विवाद हुआ उसी विवाद को लेकर घर चढ़कर मारपिट कि