लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दरखा गांव मे छोटे भाई ने बगैर हिस्सेदार की अनुमति से रात में जेसीबी से जमीन पर तालाब की खुदाई कर दिया। इसको ले पीड़ित थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। हिस्सेदार को जब जानकारी मिली तो भाई से मिलकर बिना बताये खुदाई नही कराने की बात कहा तो विवाद हो गया। और सभी हिस्सेदार आक्रोशित हो गये। उक्त जानकारी शनिवार को 9:30 बजे दी।