बरेली | इस्लामपुरा मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय आरिष शाह, पुत्र रहमान शाह, रविवार से लापता था। परिजनों को उसकी चप्पल और कपड़े कर्बला घाट पर मिले थे, जिसके बाद एनडीआरएफ टीम ने घोघरा व बारना नदी में तलाश अभियान चलाया। दो दिनों की लगातार कोशिशों के बाद मंगलवार को ग्राम भारकच्छ खुर्द के पास झाड़ियों में आरिष का शव बरामद हुआ।