उज्जैन में सोयाबीन को लेकर प्रतिदिन विवाद की स्थिति बन रही है। बुधवार को कृषि उपज मंडी में भी इसी स्थिति बन गई। वजह सुपर सोयाबीन की बोली बढ़ाने के बाद कम करना रहा हैं। जिससे नाराज किसानों ने आगर रोड पर चक्का जाम कर दिया। घटनानुसार ग्राम केसुनि निवासी मनीष जाट बुधवार को सुपर सोयाबीन लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचा। यहां व्यापारी ने 3800 रुपए बोली लगाई।