रायसेन जिले के दूसरे सबसे बड़े हलाली डैम का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार को दो गेट खोल दिए। गेट खोलने के बाद करीब 80 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए पानी का अद्भुत नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पानी के तेज बहाव के बीच लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं।