बोकारो जिले के बोकारो हवाई अड्डा के पास सड़क हादसे में एक युवक गौरव चटर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया है।अभी गौरव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।वह अभी सदर अस्पताल में भर्ती है।रविवार समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि घायल युवक जैनामोड़ पाथूरिया गाँव के रहने वाले है।युवक बोलने की स्थिति में नही है।