बुधवार सुबह भरवारी रेलवे स्टेशन से दो नाबालिक बच्चियों को बरामद किया गया, जो कोखराज इलाके के महमदपुर की रहने वाली है।स्टेशन पर उनके बगल में एक दंपति भी मौजूद था।पुलिस सबको चौकी ले गई।बच्चियों की मां सुखरानी ने बताया कि मंगलवार दोपहर से दोनों लापता हो गई है जिनका किसी ने नशीला पदार्थ खिलाया है।दंपति ने बताया जयपुर जा रहे थे ट्रेन छूट गई। पुलिस पूछताछ जारी है।