घर से निकला, लौट न सका—मोहराई में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका जैतारण उपखंड। ग्राम पंचायत मोहराई में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को एक युवक की संदिग्ध मौत ने गांव में सनसनी फैला दी। परिवार के अनुसार, कैलाश बावरी पुत्र शिवराम शनिवार रात किसी काम से घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह उसकी लाश गांव की एक गली में पाई गई। मौके प