भाकपा माले ने मनोहरटाड के मल्लिक टोला मे शनिवार की दोपहर 1:00 पहुंच कर उत्तम मल्लिक और रोहित महतो के परिवार से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया और दोनो परिवार को विश्वास दिलाया की दुख की घङी मे माले आपके साथ है। दोनो परिवार को माले आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का भरपूर प्रयास करेगा। सोसल एवं वेल्फेयर विभाग से जल्द ही संपर्क कर मुआवजा की मांग की जाएगी।