सोमना निवासी विवेक प्रताप सिंह का वीरपुरा में अंग्रेजी शराब और बीयर का ठेका है। रविवार रात दुकान बंद कर सेल्समैन घर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर करीब एक लाख रुपये की नकदी और शराब की बोतलें पार कर दीं। चोरों ने पास ही में स्थित योगेंद्र सिंह के देशी शराब के ठेके की भी छत काटकर लगभग 70 हजार रुपये की नकदी और शराब चुराकर ले गए।