26 सितंबर 025 को नगर परिषद सफाई कर्मचारी 3 माह से वेतन नहीं मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे जिसके चलते शनिवार दोपहर नगर परिषद अध्यक्ष,समस्त पार्षद एवं सीएमओ चौहान ने सभी सफाई कर्मचारी की पूर्ण मांगों को पूरा करने का लिखित नोटिस जारी किया जिसमे निकाय के समक्ष कुल 08 मांगे को आगामी 05 माह में पूर्ण करने का प्रयास किया जावेगा का आश्वासन दिया।