गोरखपुर में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान और चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने रविवार को बड़हलगंज विकास खंड के बगहा देवार और कोल खास गांव में नदी कटान का निरीक्षण किया। बाढ़ खंड दो के अधिशासी अभियंता वैभव सिंह ने बताया कि कटान रोकने के लिए पर्योकाइन, बंबु क्रेट, ट्री स्पर और जीयो बैग का प्रयोग किया जा रहा है।