सिमडेगा वन विभाग कार्यालय में सोमवार को 11:00 बजे सिमडेगा क्षेत्र के 28 हाथी प्रभावित लोगों के बीच ₹279580 रुपए मुआवजा राशि वितरण किया गया मौके पर राजाबासा पंचायत के मुखिया की उपस्थित रहे। इस दौरान कर्मियों ने बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान किए गए, लोगों के घरों के एवं फसलों के आवाज में या मुआवजा दी गई है। उन्होंने हाथियों से बचाव के उपाय भी बताएं।