बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा पाठक में नायब तहसीलदार सृजन यादव व रानेट स्थित पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक रिचिन कुमार ने एक ही गांव में चार बड़े बकायेदारों की भूमि पर लाल झंडी व बैनर लगाकर अचल संपत्ति कुर्क करने की बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान नायब तहसीलदार सृजन यादव ने गांव बेहटा पाठक के बड़े बकायेदारों की अचल संपत्ति पर बैनर व झंडी लगाई।