नवरात्र के अवसर पर लातेहार के आरागुड़ी पंचायत अंतर्गत टेमकी ग्राम में हुआ कलश स्थापना दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार की सुबह 11:00 बजे। टेमकी ग्राम मे आयोजित दुर्गा पूजा के मुख्य यजमान उमाशंकर यादव सह पत्नी बने हैं। कलश स्थापना के अवसर पर ग्राम में कलश शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया। जो गांव का भ्रमण कर वापस पंडाल में आकर समाप्त हुई।