नर्मदा पुरम के मीनाक्षी चौक स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार को सुबह 5 बजे मंगल आरती का आयोजन किया गया सती भगवान नरसिंह की भी विशेष आराधना हुई मान्यता अनुसार प्रातः मंगल आरती में भगवान नरसिंह की आराधना करने से बल बुद्धि साहस और शक्ति का शौर्य प्राप्त होता है जिसके चलते भगवान नरसिंह की आराधना की जाती है इसी के चलते आज मंगलवार को विशेष आराधना का मंगल आरती हुई।