भिंड के दबोह के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा के साथ शिक्षक सराफत खान ने छेड़छाड़ की वारदात को आज सोमवार 5 बजे अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गया जिस बात की शिकायत पीड़ित छात्रा की मां ने दबोह थाना पुलिस के पास जाकर की है मामले मे स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल का जब लंच हुआ उसी टाइम सब छात्र क्लास से बाहर निकल गए तभी यह हरकत शिक्षक ने को है