रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवलोक कॉलोनी में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या से सनसनी मच गई। देर रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। संचालिका के लिव इन पार्टनर पर हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि संचालिका पिछले कई सालों से यहां किराए के मकान में बूटी पार्लर का काम कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।