अंजड़ नगर में दिगंबर जैन समाज द्वारा सोमवार महापर्व राज पर्यूषण का समापन क्षमापना एवं शोभायात्रा के साथ हुआ। समाजजनों ने बताया कि इस अवसर पर 10 दिनों तक श्री मंदिर में प्रातः अभिषेक पूजन, शांति धारा, भजन कीर्तन और भक्ति भाव के साथ प्रभु की आराधना की गई। शाम में आरती, भजन और दस धर्म पर शास्त्र प्रवचन द्वारा व्याख्यान हुआ। कई तपस्वियों ने उपवास आदि किए गए हैं।