झारखंड शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा के तहत टिम के एलिम्को अरविंद पाल पी०श्री०मध्य विद्यालय गिद्धौर पहुंचे।जहां ट्राई साइकिल वितरण समेत 50 दिव्यांग छात्रों का चिन्हित की जांच किया।जिसमे 22 दिव्यांग छात्रों को वर्ष 2026-27 के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एंड रोलेटर इत्यादि उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किया गया।