सड़क दुर्घटना में 53 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत बाइक सवार दम्पति बच्चो को तेजरफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर जयपुर रोड हाईवे तोलामाल गांव क्षेत्र की घटना गुरुवार श्याम 7:00 बजे SHO भीखाराम कालां ने दी जानकारी एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायलों को पहुंचाया किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल।बड़ा गांव इस्लामपुर डिग्गी टोंक निवासी 53 वर्षीय महबूब बंजारा की हुई मौत।