उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर पर लाद कर अंग्रेजी शराब पटना ले जा रहे तस्कर को उत्पाद विभाग के टीम ने मनसुबे को किया नाकाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद थाना प्रभारी प्रकाश चंद के नेतृत्व में टीम बनाकर खवासपुर थाना क्षेत्र के नयकाटोला मोड से ट्रैक्टर पर लदे आफ्टर डार्क ब्लू 180 ml 480 पीस बिस्की180ml 6240 पीस यानी कुल 15 लाख रुपए के शराब व ट्रैक्टर से किया जप्त।