जैन समाज द्वारा बरेली में पर्यूषण पर्व के समापन के बाद रविवार को क्षमा वाणी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। चांदी के विमान में भगवान महावीर स्वामी विराजमान थे। शोभायात्रा में समाज की महिला और पुरुष शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने कई स्थानों पर भगवान की पूजा-अर्चना की।