भागलपुर के रजिस्ट्रार बिनय सौरभ के पूर्णिया स्थित ठिकाने पर EOU की रेड पड़ी है। रेड पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित पैनोरमा हाइट में मौजूद फ्लैट में चल रही है। ये रेड शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे से लगातार 8 घंटे चली। इसमें EOU के हाथ 2.50 लाख कैश, मंगलसूत्र समेत सोने चांदी के जेवरात, फ्लैट के कागजात समेत कई जरूरी दस्तावेज हाथ लगने की सूचना है।