मंगलवार शाम से विदिशा शहर के विभिन्न स्थानों पर हरतालिका तीज का व्रत प्रारंभ हुआ था। कई महिलाओं ने अपने घरों में सामूहिक रूप से इसका आयोजन किया है,तो वहीं शहर के कई मंदिरों में भी सामूहिक रूप से तीजा व्रत का आयोजन किया गया। शहर के डंडापुरा,बस स्टैंड, किलेअंदर, दुर्गानगर सहित अन्य जगहों पर हरतालिका तीज की पूजाअर्चना की गई।भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा हुई