सदर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी मंदिर के पास सहजाद नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक डूबने के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की कड़ी मशक्कत करने के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया गया है,उक्त मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।