कोरबा जिले के रिहायशी क्षेत्र से दूर रविवार की दोपहर 12 बजे भूलसीडीह गांव के एक घर में घुसे एक विशाल काय अजगर को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. अजगर ने एक पालतू खरगोश के ऊपर कुण्डली मार कर मार दिया पर उसको निगल नहीं पाया था, इस दृश्य को देख घर वाले डर गए.