डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केन्द्र तारानगर में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा आयोजित ऑनलाईन गुरूकुल कार्यक्रम के माध्यम से अनेक लोगों की जिज्ञासाएं पुरी करते हुए गुरूमंत्र देकर नशों व बुराईयों से दुर रहने का आहवान किया। चूरू जिले के बलॉक सिद्धमुख, तारानगर, राजगढ, राजपुरा, ददरेवा की हजारों की संख्या में साध संगत पधारी।