मंगलवार को दोपहर 2:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यावर सेदरिया मेला ग्राउंड मैं उसे वक्त अप्राध्यपी मच गई जब एक 19 वर्षीय युवक दीपाराम झूले में झूलने के दौरान सेल्फी लेने के समय झूले से नीचे गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, मृतक के परिजनों इस दुख की घड़ी में बड़ा निर्णय लेते हुए युवक के नेत्रदान कर दिए।