10 सितंबर की शाम को पटना के ख़ाजेकला थाना परिसर में भारी बवाल हुआ। करीब 150 लोगों की भीड़ अचानक थाने पर जुट गई और हो-हल्ला करते हुए पुलिस से धक्कामुक्की की। इस दौरान भीड़ ने सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुँचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। इसके बाद SSP पटना के निर्देश और सिटी SP पटना पूर्वी की निगरानी में टीम गठित किया गया।