बोकारो जिले के रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन 12 व 14 सितंबर को बोकारो व धनबाद स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। गुरुवार समय लगभग साढ़े बारह बजे मिली जानकारी में बताया गया कि दक्षिण पूर्व जोन से लाइन ब्लॉक के कारण यह आदेश हुआ है। बताया जाता है कि, टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 14 सितंबर को आद्रा स्टेशन तक चलेगी जबकि, टाटानगर आसनसोल एक्सप्रेस।